नशे को ना, सुरक्षित भविष्य को हाँ: के एल यूनिवर्सिटी में गूंजा जागरूकता का संदेश के एल यूनिवर्सिटी में हाल ही में एक महत्वपूर्ण नशा विरोधी जागरूकता सत्र का आयोजन किया गया, जिसमें पढ़ाई कक्षा की चारदीवारी से बाहर निकलकर समाज की एक गंभीर समस्या पर केंद्रित रही। यह सत्र केएलएच के एनएसएस यूनिट्स द्वारा तेलंगाना सरकार के तेलंगाना एंटी नारकोटिक ब्यूरो (TGNAB) के सहयोग से आयोजित किया गया।
इस जागरूकता सत्र का मुख्य उद्देश्य युवाओं को नशे के खतरों से अवगत कराना और उन्हें सही फैसले...
0 Anteile
4 Ansichten
0 Vorschau